Even in the Corona crisis, the brothers' wrists will not remain numb. Special arrangements have been made by the Department of Posts for the brothers to reach the love of their sister on the festival of Raksha Bandhan. Separate special counter has been made for sending Rakhi through timely post to the sisters whose brothers live in remote areas. Apart from this, 500 such yellow colored envelopes are available in the post office, which are waterproof and are special rakhi. Rakhi can be sent in these envelopes,
कोरोना संकट में भी भाइयों की कलाई सूनी नहीं रहेगी। रक्षा बंधन के त्यौहार पर भाइयों तक उनकी बहन का प्यार पहुंच सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। जिन बहनों के भाई दूर-दराज क्षेत्रों में रहते हैं, उन तक समय पर डाक के जरिए राखी पहुंचाने के लिए अलग से स्पेशल काउंटर बना दिया गया है। इसके अलावा डाकघर में पीले रंग के 500 ऐसे लिफाफे भी उपलब्ध हैं, जो वाटरप्रूफ हैं और यह राखी स्पेशल हैं। इन लिफाफों में राखी भेजी जा सकती हैं.
#Coronavirus #PostOffice #Rakhi